खाद्य पदार्थ- दुग्ध व दुग्ध -उत्पादों में मिलावट की मिली शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए , अधिकारियों ने किया जांच

खाद्य पदार्थ- दुग्ध व दुग्ध -उत्पादों में मिलावट की मिली शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए , अधिकारियों ने किया जांच
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज आर0 सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)- गाजीपुर के निर्देशन में जनपद के खाद्य पदार्थ- दुग्ध व दुग्ध -उत्पादों में मिलावट की मिली शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए , आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु खाद्य/पेय पदार्थ- दुग्ध व दुग्ध-उत्पाद में मिलावट पर रोकथाम हेतु स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं दुग्धशाला विकास के सहयोग से सतत निगरानी रखते हुए , सघन व प्रभावी कार्यवाही/विशेष अभियान चलाकर कुल -2 नमूना संग्रहित किया गया । जिसमें भोलेनगर, होलीपुर, सैदपुर गाजीपुर में स्थित प्रो0 -जयप्रकाष यादव के मेसर्स- पराग बी0 एम0 सी0 (बल्क मिल्क चिलिंग) सेन्टर से मिश्रित दूध का 01 नमूना, बड़हरा, तुरना, नन्दगंज गाजीपुर में स्थित कमलेष सिंह यादव के बी0 एम0 सी0 (बल्क मिल्क चिलिंग) सेन्टर से मिश्रित दूध का 01 नमूना । संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0 प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी । इस नमूना संग्रह की कार्यवाही में सुमन कुमार मिश्र (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी) गाजीपुर एवं शेैलेन्द्र कुमार सिंह (राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक) के संयुक्त नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, गुलाबचन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी ।
रिपोर्टर संवाददाता –