उत्तर प्रदेश

डी.डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर (बासुदेवपुर) गाज़ीपुर मे वार्षिक परिणाम हुआ घोषित

डी.डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर बासुदेवपुर मे वार्षिक परिणाम हुआ घोषित

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – डीडी पब्लिक स्कूल कादीपुर बासुदेवपुर में आज   दिन शनिवार को अभिभावक/ शिक्षक मीटिंग और वार्षिक परिणाम का आयोजन किया गया । जिसमें PG से लेकर 11th तक के बच्चों का परिणाम जारी हुआ । जिसमें कक्षावार बच्चों  ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल और शील्ड देने के साथ साथ उनका वार्षिक रिपोर्ट भी दिया ग़या । इस मौके पर सभी बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड पाकर बहुत खुशी जाहिर किए ।
*कक्षा (PG से UKG) में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे*

PG (नर्सरी)

शिवांश यादव (94.62%) 1st
हर्षित यादव (94.37%) 2nd
अंवेशा सिंह (94.12%) 3rd

LKG.

रिया यादव.. (94.87%) 1st
अंकेश यादव (94.62%)2nd
श्रृष्टि कुमार (94%) 3rd

UKG.

भार्गवी उपाध्याय (94.25%) 1st
शौर्या यादव (93.25%) 2nd
शुभम सिद्धांत (93%) 3rd

*कक्षा 1st से 5th* प्रथम स्थान..
1ST

निलकंठ प्रधान (96.42%)1st
अवनीश यादव (95.14%) 2nd
शिवानी यादव (94%)3rd

2ND

शना परवीन (95.57%)1st
श्रेया यादव (94.85%)2nd
लाड़ो उपाध्याय (94.57%)3rd

3rd.

वर्तिका कुमारी (94.07%)1st
राजवीर चौबे (93.42 %)2nd
अनुष्का यादव (91.64 %)3rd

4th
आयुष वर्मा (98.12%) 1st
वैष्णवी राय (97%)2nd
अंकित राजभर (92.57%)3rd

5th..

त्रिदेव गुप्ता (96%) 1st
अंशिका यादव 3 (92.2%)2nd
अंशिका यादव 1 (91.5%)3rd

*कक्षा 6 से 11th में* ..

6th..

अयान अली (94.35%)1st
वीर प्रताप सिंह (89.92%)2nd
ज्योति यादव (89.57%)3rd

7th

शाहिद अलि ( 97.07%) 1st
श्रेया यादव (94.64%)2nd
आर्यन यादव ( 93.21%)3rd

8th…

गायत्री यादव (94%) 1st
रितमभ्रा प्रजापति (93.07%)2nd
गुनीत यादव (93%)3rd

9th…..

आकांक्षा पासवान (93.5%)1st
अनूपकांत उपाध्याय (91.8%)2nd
रिया सिंह (90.5%)3rd

11वी….

श्वेता (90.2%)1st
अनुराधा कुशवाहा (89.1%) 2nd
मोनिका गुप्ता (84.2%)3rd

जो अपने कक्षा मे प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किए ।   इस अवसर पर स्कूल के (मैनेजर) नरेंद्र नाथ सिंह ने बच्चों     को बधाईयाँ और शुभकामनाये दिए । इस मौके पर (प्रबंधक) प्रफुल्ल सिंह सहित समस्त (अध्यापक व अध्यापिका) शालिनी मिश्रा , मनोज यादव , अजीत कुमार चौहान , मुकुंद चौधरी , अभय नारायन , ममता विश्वकर्मा , सदफ परवीन , एंजल शर्मा , सुमिला आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button