उत्तर प्रदेश

नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार वीडियो बनाकर वायरल करने का दिया धमकी 

 

नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार वीडियो बनाकर वायरल करने का दिया धमकी

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में बिती शुक्रवार       की रात्रि में 13 साल की एक किशोरी के साथ एक युवक ने    दुष्कर्म किया । इस घटना की जानकारी होने पर किशोरी की   मां शनिवार को शुबह बिरनो थाने पर तहरीर देने पहुंची ।  लेकिन थाना दिवस होने के कारण बिरनो थानाध्यक्ष अपने   कार्यों में व्यस्त रहे । तत्पश्चात यह घटना पूरे क्षेत्र में आग़ की तरह फैल गई । जबकि किशोरी के माता-पिता किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का जीवको पार्जन करते हैं ।    और लोक लाज के भय से वह बिरनो थाना में बैठे रहे ।  तत्पश्चात थाना दिवस के कार्यों के समापन के बाद बिरनो थानाध्यक्ष ने किशोरी से पूछताछ किया , तो उसने एक बड़ा खुलासा करते हुए , बताया कि गांव के ही एक युवक ने आज    से 10 दिन पूर्व हमारे साथ दुष्कर्म किया था । और उसने धमकी भी दिया था और वीडियो बनाया था , और धमकी देते हुए कहा था कि अगर किसी से कुछ बताया तो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देगा । जिससे किशोरी डरी और सहमी हुई थी । इसकी जानकारी होने पर बिरनो थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपी युवकों और उनके पिता को थाने में बुलाकर बैठा दी और खुद बिरनो थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर में हो रहे , उर्स के मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकल पड़े । इस मामले की जानकारी पत्रकारों ने जब बिरनो थानाध्यक्ष से लिया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली  है जांच हो रही है। और उन्होंने बार-बार मीडिया को गोल -मटोल घुमाते हुए , कहा कि पीड़ित के द्वारा अब तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है । अब सवाल यह उठता है कि अगर तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है , तो दोनों आरोपियों के साथ उनके पिता को थाने में सुबह से शाम तक क्यों बैठाया गया । जबकि किशोरी की मां पिता और अन्य लोगों के साथ थाने में पड़ी रही देर रात्रि में जब उर्स के मेले से थानाध्यक्ष थाना परिसर में पहुंचे तो उन्होंने पीड़िता की मां से कहा कि आपका बेटा आरोपी के मौसी के लड़की के साथ संबंध रखता है , ऐसे में वह लोग भी तहरीर देंगे और मुकदमा लिखा जाएगा । इसके बाद किशोरी की मां डर  गई , और वह किशोरी को छोड़कर थाने में ही सभी लोगों के साथ घर चली गई । इसके बाद मीडिया से बात करते हुए , किशोरी की मां ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है । हमारी बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने   की धमकी दी जा रही है । जबकि आज हमने सुबह में ही आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दे दिया था । और इस मामले में आरोपी युवक और उसके पिता जिनके मकान में यह घटना हुई उन तीनों लोगों को पुलिस ने बैठाया हुआ था । पूरे दिन थाने में बैठने के बाद बिरनो थानाध्यक्ष का यह रवैया कहीं ना कहीं , इस मामले में संदिग्ध लग रहा है। जबकि रात लगभग 9:30  बजे किशोरी की मां ने थक हार कर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा को टेलीफोन से वार्तालाप कर उसने सारी आपबीती  सुनाई । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा  कि आप परेशान ना हो मुकदमा लिखा जाएगा । और जो भी समस्या हो आप तुरंत अवगत कारण । इसके बाद किशोरी के  मां के नंबर पर थानाध्यक्ष बिरनो ने फोन कर थाने पर आने को कहा । लेकिन किशोरी की मां ने इंसाफ नहीं मिलने की बात  कह कर थाने पर जाने से साफ इंकार कर दिया । फिर क्या      था ? इस मामले को नया तूल पकड़ता देख खुद थानाध्यक्ष बिरनो किशोरी की मां को लाने के लिए उसके घर जा धमके । और उन्होंने कहा कि आप तहरीर दीजिए , मुकदमा लिखा जाएगा । जबकि किशोरी की मां ने कहा तहरीर तो दे चुकी हूं , फिर बिरनो थानाध्यक्ष ने कहा कि मुकदमा लिखा जाएगा ,   आप थाने चलिए । किशोरी की मां इंसाफ नहीं मिलने और  दोनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत करने े लिए कहा । पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए, एक युवक पर मुकदमा    दर्ज कर खाना पूर्ति करने में सफल रही । जबकि दूसरा युवक और उसके पिता जो पेसे से अध्यापक है । उनको बचाने के  लिए भी पुरजोर कोशिश करती रही । जिसको लेकर थानाध्यक्ष के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है । किशोरी की मां ने बताया कि हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वालों के साथ बिरनो पुलिस खड़ी है । जिसको लेकर हम मुख्यमंत्री, डीजीपी और खुद सोमवार को एसपी से भी मिलूंगी । अगर जरूरत पड़ी तो थाना के बाहर धरने पर भी बैठने का काम करूंगी । थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है , जन सुनवाई टेबल भी रखा गया है । लेकिन हमारी तहरीर और हमारे साथ हुए , कृत को किस तरह से दबाने का प्रयास बिरनो थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया   है । उसका पूरा पर्दाफाश करूंगी । एक तरफ एक 13 साल  की बच्ची के साथ दुष्कर्म और दूसरी तरफ बिरनो थानाध्यक्ष   की कार्यवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button