फत्तेपुर पंचायत भवन पर (ग्राम प्रधान) सिंधू देवी ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस ग्रामीणों के साथ मनाया
फत्तेपुर पंचायत भवन पर (ग्राम प्रधान) सिंधू देवी ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस ग्रामीणों के साथ मनाया
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित फतेहपुर में आज दिन बृहस्पतिवार को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया था । जो पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणो ने मनाया । इस मौके पर ग्राम प्रधान सिंधू देवी ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने , देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं इसके उत्थान के लिए हमेशा क्रियाशील रहने, देश की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने व देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने आदि की भावना से जन मानस को जागरूक करने की जरूरत है । तत्पश्चात इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार जयसवाल ने भी अपने सम्बोधन मे सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी को आह्वाहन किया कि विकसित राष्ट्र को आगे बढाने में सहयोग करे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांटा राम (भूतपूर्व सैनिक) , राजेंद्र श्रीवास्तव , शिवचंद्र राम , कल्लू पासवान , नवरंग राम , हंस कन्नौजिया , सुरेश पासवान, मनीष पासवान , राजेंद्र पासवान, पूजन पासवान , श्याम नारायण पासवान , निकिता जयसवाल (पंचायत सहायक) , हरे राम (रोजगार सेवक) , जसवंत यादव , रीना देवी , उषा देवी , रीता देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –