उत्तर प्रदेश
बिरनो ब्लाक परिसर में सुन्दरी करण कार्य का शुभारंभ करने जा रहे थे , विशाल सिंह “चंचल”

बिरनो में (एम.एल.सी.) विशाल सिंह “चंचल” के स्वागत समारोह में उमड़ा जनसैलाब
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
बिरनो ब्लाक परिसर में सुन्दरी करण कार्य का शुभारंभ करने जा रहे थे , विशाल सिंह “चंचल”
गाजीपुर – जहां बिरनो ब्लॉक परिसर में आज (विधान परिषद सदस्य) विशाल सिंह “चंचल” के हाथों दर्जनों शिलापट्टों का हुआ अनावरण किया जाएगा । जिसमें बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित भाजपा के सम्मानित लोगों ने आज जयरामपुर चौराहे पर (एमएलसी) विशाल सिंह “चंचल” का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर लल्लन सिंह (ग्राम प्रधान) , (भाजपा नेता) घूरा सिंह , रविंद्र सिंह , राकेश सिंह *अंशु* (ग्राम प्रधान) , विनोद गुप्ता (ग्राम प्रधान) , लकी गुप्ता (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –