उत्तर प्रदेश
बिहार में उपचुनाव को लेकर जमानियां के PWD गेस्ट हाउस में पुलिस अधीक्षक ने किया मिटिंग
बिहार में उपचुनाव को लेकर जमानियां के PWD गेस्ट हाउस में पुलिस अधीक्षक ने किया मिटिंग
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
खबर गाजीपुर जिले से है । जहां आज पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय कैमूर बिहार के साथ आगामी विधान सभा उपचुनाव रामगढ़ कैमूर बिहार के दृष्टिगत PWD गेस्ट हाउस जमानियाँ जनपद गाजीपुर में मीटिंग की गयी । जिसमें महोदय द्वारा हर सम्भव मदद के लिए आश्वासन दिया गया । मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ तथा प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर मय फोर्स मौजूद रहे । तत्तपश्चात महोदय द्वारा जमानियाँ कस्बे में भीड़ – भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –