उत्तर प्रदेश
स्व. शिवपूजन इंटर कॉलेज केलही में पढ़ने वाली छात्रा हुई गायब

स्व. शिवपूजन इंटर कॉलेज केलही में पढ़ने वाली छात्रा हुई गायब
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित स्व. शिवपूजन सिंह इंटर कॉलेज केलही के विद्यालय में पढ़ने वाली 12वी की छात्रा पूजा कुमारी रास्ते से ही गायब हो गई । जानकारी के अनुसार केलही गांव निवासी गरजू गोड़ की पुत्री पूजा कुमारी उम्र ( 17 वर्ष ) बिते सोमवार को अपने घर से सुबह 9:00 बजे स्कूल जाने के नाम पर निकली थी । लेकिन पूजा अपने विद्यालय पर भी नहीं पहुंच पाई । रास्ते में से ही गायब हो गई । जिसकी जानकारी पूजा के पिता गरजू गोड़ आज दिन मंगलवार को मरदह थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुत्री को सकुशल वापस बरामद करने का आग्रह किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –