SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा में दो दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन

SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा में दो दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित
SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन सम्पन्न किया गया । जिसका आगाज़ रंगारंग के माध्यम से स्टूडेंट्स ने डांस , सिंगिंग , क्राफ्ट , कंप्यूटर और स्पोर्ट्स जैसी विविध एक्टिविटीज द्वारा किया गया । जबकि एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह के चेयरमैन ने अपने स्टूडेंट्स के लिए गर्मियों की छुट्टियों से पहले दो दिवसीय समर कैंप लगाने की पहल की है । जिसमें बच्चों सहित अध्यापिकाओं द्वारा डांस , सिंगिंग , क्राफ्ट , कंप्यूटर और स्पोर्ट्स, स्विमिंग, योगा जैसी विविध एक्टिविटीज को शामिल किया गया है। ताकि स्टूडेंट्स खाली समय में भी अपने आप को एक्टिव रख सकें । और विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य तलाश सकें । इस
विद्यालय में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक कैंप में अपना योगदान दिया । जिसमें पूजा मेम ने अपने क्राफ्ट कॉर्नर पर स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार की ड्राइंग और क्राफ्ट के लिए प्रेरित किया । वहीं डांस करने के लिए मैडम ने नृत्य के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया । इसके साथ साथ विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं पूजा, नेहा, रागिनी, चंदा, अराधना, मोनिका मैम ने माइंड गेम और गिलास बाल्टी जैसे रोचक खेल खिलवाकर विद्यार्थियों का उत्साहितवर्धन व मनोरंजन किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –