एस.एस. पब्लिक स्कूल नेवादा में छात्रों ने सीबीएसई 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम किया रोशन*

*एस.एस. पब्लिक स्कूल नेवादा में छात्रों ने सीबीएसई 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम किया रोशन*
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जंगीपुर में स्थित एस.एस. पब्लिक स्कूल लावा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए , शानदार प्रदर्शन किया है । जिसमें विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्रा स्नेहा यादव ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में (प्रथम स्थान) तथा आदित्य कुमार ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय में (द्वितीय स्थान) तथा मोनी कुशवाहा ने 85% अंक प्राप्त कर (तृतीय स्थान) पाकर विद्यालय सहित गांव का नाम रोशन किया है । वहीं कक्षा 10वीं के छात्र विशाल कुमार ने 93 % अंक प्राप्त कर. ( प्रथम स्थान ) तथा सब्बा परवीन ने 93% अंक प्राप्त कर. ( द्वितीय स्थान ) एवं तीन छात्र अनन्या सिंह , शान्वी सिंह , प्रियांशु गुप्ता ने 90% अंक प्राप्त कर (;तृतीय स्थान ) प्राप्त किया । इस परिणामों की सूचना मिलते ही विद्यालय में छात्रों का आवागमन शुरू हो गया । इस विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के टापर छात्रों को विद्यालय के (प्रबंधक) ममता गुप्ता व (प्रधानाचार्य) बी.डी. द्विवेदी ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । उपर्युक्त परिणामों से संतुष्ट विद्यालय के ( सह प्रबंधक ) सिद्धार्थ गुप्ता ने इसका श्रेय विद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारियों व छात्रों और उनके अभिभावकों को दिया तथा विद्यार्थियों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए , उन्हें आशीर्वाद सहित बधाई दी । इस मौके पर विद्यालय के ( डायरेक्टर) राम प्रसाद गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए , कहा कि “यह सफलता हमारी टीम के सामूहिक प्रयास और छात्रों की कठोर मेहनत का परिणाम है। हम शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण को सर्वोपरि मानते हैं ।
रिपोर्टर संवाददाता –