पिता के पुण्यतिथि पर याद करते हुए , भावुक हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल।
![](https://abs24news.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241014_140948-780x470.jpg)
गरीबों के मसीहा एवं जरूरतमंदों को सहारा देने वाले स्व. शिवशंकर सिंह का मनाया गया प्रथम पुण्यतिथि।
पिता के पुण्यतिथि पर याद करते हुए , भावुक हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल।
रिपोर्टर- सुजीत कुमार सिंह
समाजसेवी स्व. शिवशंकर सिंह के पुण्यतिथि पर उन्हीं के नाम से चैरिटी ट्रस्ट का किया गया घोषणा।
स्व शिवशंकर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि में शामिल हुए , जिले के पुलिस अधीक्षक ईरज राजा सहित सैकड़ो सम्मानित लोग ।
गाजीपुर – जहां आज दिन सोमवार को पूर्वांचल के जाने – माने व्यवसायी एवं समाजसेवी स्व. शिवशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह “चंचल” के द्वारा पिता के आदर्शों पर चलते हुए , पहली पुण्यतिथि पर शिवशंकर सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट की घोषणा की गई है। जो गरीबों , असहाय बेरोजगार , विधवा , विकलांग और बेसहारा लोगों के लिए दिनरात कार्य करेगी । वहीं शिवशंकर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट मानव के साथ प्रकृति और पर्यावरण की भी सेवा करेगी । आपको बता दें कि पुण्यतिथि के अवसर पर आज विकलांगों एवं टीवी के मरीजों सहित सैकड़ो लोगों को कंबल व अंगवस्त्र सहित वृक्ष भी विवरण किया गया । वहीं स्व. पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर पंकज सिंह “चंचल” ने कहा कि मैं पिता के आदर्शों पर चलकर जीवन पर्यंत गरीब बच्चों एवं असहाय लोगों की हर सम्भव मदद करूंगा । मेरे पिता के नाम से चल रहे , ट्रस्ट की पहली प्राथमिकता होगी समाज के जरूरतमंद महिलाओं एवं बीमार लोगों की हर संभव मदद करना । क्योंकि हमारे पिताजी शिवशंकर सिंह जीवनपर्यंत कमजोर और लाचार लोगों की मदद करते रहे है । उनका कहना था कि किसी भी देवी देवता से अधिक फलदायी होता है , किसी जरूरतमंद की दुआ पाना । वहीं इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने अपने हाथों से दिव्यांगो को साइकिल और टीवी मरीजों को खाने पीने का सामग्री एवं जरूरतमंद बच्चियों को सिलाई मशीन वितरित किया । वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने ससुर स्वर्गीय शिव शंकर सिंह को याद करते हुए , कहा कि मेरे ससुर जी पूरे जीवन लोगों की सेवा किए हैं । और उन्हीं के आदर्शों पर चलकर हम लोग भी गरीबों व लाचार लोगों की सेवा करेंगे । मेरे ससुर जी की प्रथम पुण्यतिथि है उनको याद करते हुए , आज हम लोग अपने पैतृक गांव सैदपुर में पूरे परिवार के साथ श्रद्धांजलि सभा मना रहे हैं ।
रिपोर्टर संवाददाता –