उत्तर प्रदेश
फिर एक बार सैदपुर का यस हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर बना मौत का सौदागर , जच्चा बच्चा की हुई मौत
फिर एक बार सैदपुर का यस हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर बना मौत का सौदागर , जच्चा बच्चा की हुई मौत ।
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
सैदपुर में स्थित एस हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पर जच्चा बच्चा के मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा ।
खबर गाजीपुर जिले से है । जहां सैदपुर क्षेत्र में स्थित एस हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पर आज दिन बुधवार को दोपहर में जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे । जिसमें स्वास्थ्य विभाग में मौत कई जानकारी होने पर अफरातफरी मच गया । जबकि जच्चा बच्चा के मौत की सूचना मिलते ही आनन फानन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल घटना स्थल पर पहुंचकर देखने के बाद यश हास्पिटल को स्वास्थ्य विभाग से सील कराया । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
रिपोर्टर संवाददाता –