बिरनो पुलिस का सराहनीय कार्य । पास्को एक्ट के अभियुक्त को थाने में बैठाने के बाद अधिकारियों को दिखाई पृथ्वीपुर अंडर पास से गिरफ्तारी

बिरनो पुलिस का सराहनीय कार्य । पास्को एक्ट के अभियुक्त को थाने में बैठाने के बाद अधिकारियों को दिखाई पृथ्वीपुर अंडर पास से गिरफ्तारी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के नेतृत्व में बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बिते दिन शनिवार को अपने हमराहियों के साथ मौजूद थे कि अचानक *मु0 अ0 सं0 78/ 2025 धारा 65(1), 61(2), 351(3) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट* थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित एक अभियुक्त अर्जुन कुमार उर्फ विपिन पुत्र जितेन्द्र राम निवासी बरही थाना मरदह जनपद गाजीपुर को बिते दिन शनिवार को मामले की जानकारी होने पर अभियुक्त को थाने में बैठाने के बाद नाबालिग पिडीता की मां द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा से शिकायत करने पर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद बिरनो पुलिस ने लगातार अपनी मनमानी रवैया के कारण फोरलेन हाईवे पिरथीपुर अण्डर पास थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार करने का नाटक दिखाया है । जबकि इस मामले की पुष्टि करने के लिए थाना परिसर में लगा सीसीफूटेज है । ऐसे में देखा जाए कि बिरनो थानाध्यक्ष की तानासाही रवैया के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । अब देखना है कि इतनी बड़ी घटना करने के बाद पास्को एक्ट का दुसरा अभियुक्त को बिरनो पुलिस कहा से गिरफ्तार करने का जुगाड लगाती है ।
रिपोर्टर संवाददाता –