उत्तर प्रदेश

विकास खंड बाराचंवर में तैनात एकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया जबरदस्त घोटाला शिकायतकर्ता ने किया पर्दाफाश ।

महीनों बाद भी नहीं हुआ भाई के फर्म में गलत तरीके से सरकारी पैसे का भुगतान करने वाले एकाउंटेंट के खिलाफ   कोई कार्रवाई ।

रिपोर्टर- सुजीत कुमार सिंह

विकास खंड बाराचंवर में तैनात एकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया जबरदस्त घोटाला शिकायतकर्ता ने किया पर्दाफाश ।

ब्लॉक में तैनात एकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने ही भाई के फर्म में किया ग्राम सभा निधि एवं मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए का भुगतान ।

शासन के आदेशानुसार कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान अपने सगे संबंधियों के फर्म में नहीं करा सकते है , सरकारी पैसे का भुगतान ।

विकास खंड बाराचंवर के लगभग दर्जनों ग्राम सभाओं के नाम पर एकाउंटेंट ने किए अपने ही भाई के फर्म में भुगतान ।

भ्रष्टाचार में सन्लिप्त एकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायतकर्ता ने लिखा जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को चिट्ठी ।

राज ट्रेडर्स परसा के नाम पर किया गया करोड़ों रुपए का गलत तरीके से भुगतान ।

एकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों गांव के ग्राम प्रधानों ने किया करोड़ का खेल ।

शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा राज ट्रेडर्स फर्म को किया गया ब्लैकलिस्टेड ।

एकाउंटेंट द्वारा अपने ही भाई के फर्म में किए गए , भुगतान का खंड विकास अधिकारी ने किया जांच पाया दोषी ।

फर्जी भुगतान मामले में खंड विकास अधिकारी ने दोषी एकाउंटेंट के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी को भेजा पत्रक ।

5 वर्षों से हो रहा है , राज ट्रेडर्स फर्म में गलत तरीके से भुगतान ।

अधिकारियों के नाक के नीचे से चल रहा था , इतना बड़ा खेल ।

जांच होगी तो फंसेंगे दर्जनों ग्राम विकास अधिकारी समेत कई खंड विकास अधिकारी ।

एकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने एक महीना के अंदर दो बार दिया जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को पत्रक ।

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को शपथ पत्र पर करीमुद्दीनपुर गांव के भुगतान करने का दिया साक्ष्य ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button