उत्तर प्रदेश

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा से पहले पौराणिक महाहर धाम मंदिर का किया दर्शन – अम्बरीश सिंह (भोला)

 

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा से पहले पौराणिक महाहर धाम मंदिर का किया दर्शन – अम्बरीश सिंह (भोला)

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  जहां श्रावण मास में कांवड़ यात्रा से पहले हिंदू     युवा वाहिनी के निर्वतमान मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह    “भोला” (मानद सदस्य) वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी
का महाहर धाम में प्रथम आगमन पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के (जिलाध्यक्ष) राजकुमार सिंह के साथ में पौराणिक मंदिर का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया । इस मौके   पर अम्बरीष सिंह भोला ने आज दिन शनिवार को जनपद के प्रसिद्ध महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यहां की धर्मस्थलों के बारे में जानकारी देते हुए , विशेष रूप आगमन के लिए निवेदन करने का प्रयास करुंगा । और महाहर धाम मंदिर  में विकास कराने का वादा किया ।‌ इसके बाद मरदह बाजार निवासी आर्यन सिंह (समाजसेवी) के आवास पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत समारोह के दौरान सभी लोगों से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए , गाज़ीपुर से माफिया मुक्त होने तथा लगातार विकास कार्य कराने की जानकारी दिया । तथा इस कार्यक्रम के संयोजक आर्यन सिंह (समाजसेवी) ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के (मंडल प्रभारी) अम्बरीश सिंह (भोला) जी लहुरी काशी में स्थित महाहर धाम मंदिर पर पहली बार पहुंच कर भोले शंकर का आशीर्वाद लिया है । और इस महाहर धाम मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री को संदेश देने का कार्य करेंगे । इस मौके पर (जिला पंचायत सदस्य) शशिप्रकाश सिंह , श्रीकांत सिंह ,  मंजीत सिंह , दुर्गा सिंह , (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) डिम्पल जायसवाल , राजकुमार सिंह (जिलाध्यक्ष) , मधुकर सिंह ,  प्रशांत सिंह , भीम सिंह , हिमांशु सिंह , मिथलेश सिंह ,      इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Back to top button